नेशनल/इंटरनेशनलपॉलिटिक्स
सरकार का बड़ा फैसला : अब सरपंच पति की No Entry! उल्लंघन किए तो जाएगी कुर्सी
भोपाल | Lady Sarpanch Husband No Entry मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सरकारी बैठकों में सरपंच पतियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इस संबंध सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं, सरकार ने आदेश में यह भी कहा है कि नियमों का उल्लंघन किए जाने पर महिला सरपंच की कुर्सी भी जा सकती है।
Lady Sarpanch Husband No Entry बता दें कि इससे पहले ग्रामीण इलाकों में सरपंच पति ही पत्नी का पूरा कामकाज संभालते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि सरपंच पत्नी की आड़ में पति दबंगई पर भी आ जाते हैं। लेकिन सरकार ने अब सरपंच पति की एंट्री की बैन कर दी है।