आरंग। प्राथमिक शाला करमा मे आजादी के75 वे वर्षगाँठ पर परम्परागत बड़े ही हर्षॉल्लास से स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि अनिल सोनवानी नशामुक्ति अभियान प्रदेश सह प्रभारी द्वारा ध्वजारोहन किया ,
गया साथ ही गांव के लीलाचौक मे महिला समूह द्वारा भी आयोजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनिल सोनवानी जनपद प्रतिनिधि, मुरारी वर्मा उपसरपंच प्रतिनिधि ,रवि तिवारी ग्राम अध्यक्ष, यशवंत नायक नारायण निषाद, निरंजन नायक, मनोज वर्मा, डागेश्वर वर्मा, फिरत धुरंधर, ओमकार दास कोटवार, अनिल धुरंधर एवं शाला परिवार से यामिनी झलक साहू शिक्षीका, मनीषा यशवंत देवांगन शिक्षीका, मधु शेखर वर्मा, अंजलि वर्मा, रेवती वर्मा,कुमारी मानिकपुरी स्वीपर, मोंगरा वर्मा रसोईया तथा महिला समूह की राजेशवरी वर्मा , हेमा वर्मा,खोमिन यादव, गिरजा यादव, अहिल्या नायक, सुनीता धुरंधर,स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए। 

