कांकेर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों ने पिछले कई दिनों से बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। कई इलाकों में जलभराव की स्थिती बन गई है। तो वहीं कुछ स्थानों में जान माल की हानि भी सामने आई है। इसी तरह कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
जिले में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोग दबकर मर गए हैं। घटना की देर से सुबह जानकारी मिलते के बाद प्रशासन-पुलिस ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है। ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है।