आरंग। आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम देवरी में विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया सर्वप्रथम प्राथमिक शाला देवरी में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री अशोक साहू एवं प्रधान पाठक श्रीमान टीआर पाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में श्रीमान बी.आर. साहू सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं श्री गनपत लाल साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद ग्राम पंचायत भवन देवरी में सरपंच एवं पंच एवं गांव के प्रमुख नागरिकों के द्वारा भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी व तिरंगे झंडे पूजा अर्चना कर सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू एवं उपसरपंच श्री दिनेश चंद्राकर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद गांव के प्रमुख स्थल यज्ञशाला भवन और वृत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित देवरी में ध्वजारोहण किया गया बारिश होने के बावजूद भी लोगों में हमारे देश के आजादी का राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों ,बुजुर्गों ,महिलाओ एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साह के साथ पर्व को मनाया गया जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमती उषा देवी साहू सरपंच श्री दिनेश कुमार चंद्राकर उपसरपंच
श्री बी आर साहू सेवानिवृत्त शिक्षक श्री टीआर पाल नेमीचंद साहू ,विष्णु साहू, खुमान साहू ,श्रीमती जानी चंद्राकरआंगनबाड़ीकार्यकर्ता जितेंद्रनिर्मलकर,टूकेश्वर ,
पूर्णिमा साहू ,कमला साहू, इंद्रानी , ललिता ,पुष्पा , शैलेन्द्री (पंचगण)श्रीमती सेवती टिकेश्वरी,चुन्नी, ललिता,गंगा,मीनाक्षी,चमेली,
श्री शिव कुमार( सचिव)श्री दिनेश कुमार निषाद(रोजगार सहायक)श्री गणपत लाल साहू पूर्वउपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, अशोक साहू ,लीला राम साहू अनंत राम साहू सत्यार्थ प्रकाश साहू सरपंच प्रतिनिधि,सुरेंद्र, लखनु, भगवती ,भोलेश्वर मनोज,ओमप्रकाश मेघनाथ,दयालु,चम्मन गिरी,लेखराम, अस्वनी ,नारद, एवं स्कूली छात्र छात्राये व अधिक संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे