छत्तीसगढ़रायपुर

नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर। नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा 75वी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को सिटी सेंटर पंडरी में *आजादी के परवाने* थीम पर देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य व बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे रायपुर शहर के 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में विशेष अतिथि के रूप में रायपुर की फैशन व इंटीरियर डिजाइनर हरमीत रैना , संगीत के शिक्षक साकेत सिंह ठाकुर तथा नित्यकला के लिए प्रगति पटवा उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव तथा सदस्य भूमिका पटेल द्वारा किया गया।
गीत में प्रथम स्थान मिशेल पॉल व द्वितीय स्थान प्रियंजली प्राप्त किया।वहीं फैंसी ड्रेस प्रथम स्थान अरमान अग्रवाल व द्वितीय स्थान अरनव यदु , नित्य प्रथम स्थान प्रीति निषाद व द्वितीय स्थान खुशी तिवारी ग्रुप
ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए ऑक्सिजन पेड़ उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, सचिव अमृता दीक्षित और संयुक्त सचिव पवन अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।
आभार प्रदर्शन अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button