शराब के नशे में गालीगलोच व डण्डे से मारपीट, FIR दर्ज
महासमुंद। थाना तुमगांव अंतर्गत गोडधोवा तालाब के पास शराब के नशे में गालीगलोच व डण्डे से मारपीट जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
पप्पू कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में नगर पंचायत तुमगांव में उपाध्यक्ष है. 05 जून 2021 को रात्रि करीबन 09.30 बजे राकेश धीवर द्वारा उसे मोबाइल से सूचना दिया कि वार्ड क्रं.07 ब्राहमण पारा तुमगांव में भगवती ध्रुव के यहां देह व्यापार हो रहा है की सूचना मिलने पर वह गोडधोवा तालाब के पास लगे भगवती ध्रुव के घर जाकर भगवती ध्रुव को समझाने का प्रयास कर रहा था कि भगवती ध्रुव द्वारा शराब के नशे में उसे गंदी गंदी मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ मे रखे डण्डे से उसके बाएं पैर में मारी एवं उसके साथ में गये उसके मोहल्ले के महेन्द्र धीवर एवं वीरेन्द्र धीवर को भी डण्डे से मारपीट की जिससे महेन्द्र धीवर के बाएं पैर के घुटने में एवं वीरेन्द्र धीवर के बाएं हाथ के कोहनी के पास चोट आया है । घटना को धर्मेन्द्र यादव , राकेश धीवर, विष्णु धीवर देखे सुने व बीच बचाव किये हैं।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है