आरंगछत्तीसगढ़

समोदा मे कदम्ब का पौधारोपण कर कृष्ण कुंज का किया शुभारंभ

 आरंग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया के मंसानुरूप कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पंचायत समोदा में कदम्ब का पौधा लगाकर कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया गया।
आने वाले पीढ़ी को वृक्षों के सांस्कृतिक,धार्मिक एवं पर्यावरणीय मूल्यों से परिचित कराने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कृष्ण कुंज की स्थापना की जा रही है, जिसमें सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ औषधीय पौधों कदम्ब,आम,जामुन,आंवला,जाम, सीताफल,महुआ जैसे पौधों को रोपण किया गया।नगर पंचायत समोदा में कृष्ण कुंज में 12.849 एकड़ मे 3190 नग पौधों को रोपित किया गया। कृष्ण कुंज के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत समोदा के पूर्व अध्यक्ष आजूराम वन्से, पूर्व उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, समोदा जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, मीडिया प्रभारी पूनमचंद साहू, सेक्टर अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ,पूर्व सरपंच शिवलाल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केसराम साहू, उपअभियंता नेमीचंद वर्मा, मोहेन्द साहू ,जगदीश साहू, अलख साहू, वन विभाग के कर्मचारी नीलकंठ दीवान, सावन कुमार साहू, विजय कुमार चेलक व नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button