रायपुर। पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है, रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के नगर पंचायत मंदिर हसौद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सेवा समिति के द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी मटका फोड़ महोत्सव एवं रात्रि कालीन भव्य झांकी भ्रमण का आयोजन नगर पंचायत के बस स्टैंड में आयोजित किया गया। जहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम बस्तर क्षेत्र से आए कलाकारों के द्वारा बस्तर नित्य ने मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्रामीणों का मन मोह लिया इनके साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक आराधना परिवार दरबा भानसोज की प्रस्तुति लगातार दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्यक्रम चलती रही दो दिवसीय इस भव्य मटका फोड़ कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य झांकियों का आयोजन जन्माष्टमी सेवा समिति के द्वारा रखा गया था जिसमें रात्रि 10:00 बजे के बाद प्रलय आर्ट अंजोरा दुर्ग की मनभावन झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें सम्मान एवं विशेष प्रस्तुति मंचीय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जस भजन सम्राट दुकालू यादव एवं दिलीप षडंगी जैसे दूरदर्शन कलाकारों द्वारा अपने सुमधुर आवाज से गीतों की बाहर बरसाने लगे जिसमें मंदिर हसौद में ग्रामीण गीत संगीत में नाचने और झूमने लगे उनके साथ ही साथ मां दुर्गा की रौद्र रूप सुआ नित्य गौरी गौरा विसर्जन राउत नाचा एवं श्री कृष्ण जी की रात्रि कालीन चलती भव्य झांकी प्रलय जैसे कलाकार प्रदर्शन किया गया इनके साथ साथ शुभम धुमाल पार्टी पचरी पारा दुर्ग जैसे भव्य घुमलो की थाप नगर में गूंजती रही साथ ही साथ राजधानी रायपुर की एसके लाइट रामसागर पारा रायपुर की लाइट डेकोरेशन नगर वासियों का मन पुलकित किया जो रात्रि 10:00 बजे के बाद नगर पंचायत बस स्टैंड से रावणभाठा तक रात्रि 2:00 बजे तक विशाल झांकी का प्रदर्शन एवं झांकी में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में मंदिर हसौद सहित आसपास के ग्रामीण प्रमुख रूप से भारी संख्या में उपस्थित थे धुमाल की बाजे-गाजे के साथ पहले नगर भ्रमण किया गया। फिर यह झांकी रैली नगर भ्रमण करते हुए रावण भाटा मैदान में में पहुंची जहां पर विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया
यह भव्य आयोजन विगत 13 वर्षों से आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है जो आरंग विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य कार्यक्रम एवं भव्य उत्सव के आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर हसौद में कृष्ण जन्मोत्सव एवं मटका फोड़ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचते हैं
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया अध्यक्षता ओम प्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद साथ ही अतिथि चंदखुरी ब्लॉक कांग्रेश कमेटी अध्यक्ष दिनेश ठाकुर देवनाथ साहु मंडी अध्यक्ष आरंग द्वारिका प्रसाद साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूषण साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रेखा राम पात्रे संयुक्त महामंत्री तारिणी पिंटू निर्मलकर जनपद सदस्य दिनेश्वरी यशवंत टंडन जनपद सदस्य रमा यादव पूर्व सरपंच मंदिर हसौद धनमत गायकवाड पूर्व सरपंच नोहर यादव पूर्व सरपंच नरसिंह अग्रवाल पूर्व जनपद सदस्य संतोष सिन्हा, दिलीप जोशी प्रेमनारायण मिश्रा, प्रेम शंकर यादव सरपंच धनसुली सहित नगर पंचायत मंदिर हसौद के सदस्य की उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में अतिथि शामिल हुये।
इन्होंने किया कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम आयोजक समिति ओम प्रकाश यादव संचालक प्रमोद पटेल संरक्षक अध्यक्ष विनोद पटेल उपाध्यक्ष अजय पटेल उपाध्यक्ष रमेश पटेल कोषाध्यक्ष कुलदीप पटेल कोषाध्यक्ष विक्की साहू सचिव पुरुषोत्तम निर्मलकर सचिव मिथिलेश पटेल सह सचिव अशोक पटेल सह सचिव ईश्वर प्रचार प्रमुख संतोष सदस्यगण : त्रिलोचन साहू, चेतन पटेल,किशोर निर्मलकर, पुकेश साहू, पिंटू निर्मलकर, प्रकाश अग्रवाल,हीरा पटेल,उमेश निर्मलकर , प्रीतेश अग्रवाल, जय बजाज, सतीश पटेल, जागेश्वर यादव, कपिल पटेल,भूपेंद्र पटेल, ईश्वर पटेल, हर्ष यादव, मनोहर पटेल, सहित सभी कार्यकर्ताओ का प्रमुख रूप से योगदान रहा।
आयोजन के लिए समिति का किया आभार व्यक्त
उद्बोधन की कड़ी में मंत्री डहरिया ने मंदिर हसौद नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए अपने चिर परिचित अंदाज से कृष्ण भगवान की जय घोष की नारा लगाते हुए 13 साल से आयोजन कर रहे आयोजक समिति को मटका फोड़ एवं भव्य झांकी आयोजन के लिए समिति का आभार व्यक्त किए साथ ही साथ नगर में हो रहे विकास कार्यों जैसे आत्मानंद स्कूल रोड नाली स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क एवं समुदायिक भवन करोड़ों रूपए के विकास कार्य मंदिर हसौद में हुए हैं और हो रहे हैं ऐसे विकास कार्यों की लगातार सौगात के बारे में मंत्री डहरिया ने नगरवासियों बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही उद्बोधन की कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन 13 वर्ष से हो रहे हैं लेकिन जब मंदिर हसौद क्षेत्र के लोगों का प्यार आशीर्वाद जो कृष्ण जन्माष्टमी एवं मटका फोड़ के कार्यक्रम में मंदिर हसौद ग्रामीणों द्वारा जो भाईचारा जो एकता सद्भावना दिखती है उससे कृष्ण जन्माष्टमी सेवा आयोजक समिति का मन मनोबल और बढ़ते जा रहा है जो आने वाले दिनों में ठीक इसी प्रकार और बड़े रूप में भव्य आयोजन किया जाएगा कहते हुए और जो नगर पंचायत मंदिर हसौद के विकास के लिए करोड़ों रुपया की सौगात देने के लिए मंत्री डहरिया का आभार व्यक्त किया नगर पंचायत मंदिर हसौद में जो सुविधाएं मिल रही हैं उनके लिए मंत्री डहरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।