नेशनल/इंटरनेशनल
Weather Forecast: अगले 12 घंटे नहीं होंगे आसान, आईएमडी ने यूपी और दिल्ली सहित इन राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली | देशभर में मानसूनी बारिश का सितम जारी है, जिससे अब तक करीब 200 लोगों से ज्यादा मौत के गाल में समा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर चेरापूंजी तक बादलों का बसेरा दिखाई दे रही है, जिससे बारिश कहीं आफत तो कहीं राहत बनी हुई है। दक्षिणी भारत में तो मूसलाधार बारिश ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, जिससे तापमान भी काफी नीचे खिसक गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश से बुरा हाल है, जिसके चलते बारिश के हालात बने हुए हैं। दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में बीते दिन भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे रातभर बादलों की लुकाछुपी का दौर जारी रहा है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
- इन हिस्सों में होगी तेज बारिश
- झारखंड और मध्यप्रदेश सहित यहां भी होगी मूसलाधार बारिश