नेशनल/इंटरनेशनल

देश के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, यहां होंगे 2600 बेड और 500 ICU

फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में देश के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ‘अमृता हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया। हॉस्पिटल में 2600 बेड होंगे और 500 ICU बेड होंगे। इसके अलावा 81 स्‍पेशेलिटीज़ और 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होंगे। इसमें 64 फुल नेटवर्क वाले मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे। इसके 8 एक्सिलेंस सेंटर्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्‍यूरोसाइंस, गैस्ट्रो साइसं, गुर्दा विज्ञान, हड्डी रोग और ट्रॉमा, प्रत्यारोपण, और मदर एंड चाइल्‍ड केयर शामिल होंगे। अस्‍पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मठ के अंतर्गत 130 एकड़ के कैंपस में किया गया है। अस्‍पताल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के संयोजन से ही हेल्‍थ सेक्‍टर में देश की प्रगति होगी। भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है। उन्‍होंने कहा, ‘भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है। हमारे पारंपरिक आयुर्वेद डॉक्टरों को देश में स्वास्थ्य सेवा में उनके योगदान के लिए महर्षि की उपाधि दी गई थी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button