रायपुर। 25 व 26 अगस्त को ताज होटल तिरुपति आंध्र प्रदेश में आयोजित दो दिवसीय श्रमिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रथम दिवस राज्यों के मंत्रियों एवं प्रतिभागियों आपस में परिचय के बाद पंजीयन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया गया तत्पश्चात केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
कार्यक्रम सम्मेलन में प्रथम सत्र में श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को सार्वभौमिक बनाने और सभी के लिए रोज़गार के अवसरों में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को ऑन बोर्ड करने के लिए ई – श्रम पोर्टल को एकीकृत करने हेतु विशेष चर्चा हुई।
उद्बोधन के बाद सम्मेलन पर परिचर्चा होने के सांथ सांथ विभिन्न राज्यों के प्रतिभागीयों के द्वारा प्रेज़ेंटेशन तथा उसके बाद राज्यों /संघ शासित क्षेत्रों द्वारा सुझाव भी दिए गए।
मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा छत्तीसगढ़ में चलाए जाने वाले श्रमिक हित की योजनाओं के बारे में आपने उद्बोधन में कहा था पारदर्शिता और कार्यों को तुरंत निष्पादित करने हेतु श्रम विभाग के e सेवा और पोर्टल के बारे में एवं योजनाओं से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।सम्मेलन के द्वितीय दिन श्रमिकों के हित में होने वाले योजनों पर विस्तृत चर्चा होगी जिसमें ESIC, लायसेन्सिंग, श्रमिक पंजीयन, के बरे में चर्चा होगी।