रायपुर। राजधानी में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर एवं खपाने वाले सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड पास कुछ व्यक्ति कार में अपने पास ड्रग्स रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये कार की पतासाजी करते हुए कार को चिन्हांकित किया गया, कार के अंदर तीन व्यक्ति सवार थे। टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सौरभ अग्रवाल निवासी रायपुर, आकाश भारद्वाज एवं गौरव सहगल निवासी दिल्ली का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में ड्रग्स रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 ग्राम ड्रग्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मारूती सियाज़ कार कीमती लगभग 5 लाख जुमला कीमती 6 लाख रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
आरोपी गौरव सहगल पिता राजकुमार सहगल उम्र 22 साल निवासी उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली प्रेमनगर गली नं. 22 थाना उत्तम नगर दिल्ली एवं आकाश भारद्वाज पिता ब्रम्हप्रकाश भारद्वाज उम्र 27 साल निवासी दिल्ली हाल पता सेंट जोसेफ स्कूल के आगे थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में सौरभ अग्रवाल पिता सजन अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी ओम शांति विहार कॉलोनी रायगढ़ थाना कोतरा रोड रायगढ़ हाल पता द्रोणाचार्य स्कूल के सामने पवन विहान कॉलोनी राजेन्द्र नगर रायपुर के पास सप्लाई करते है तथा सौरभ अग्रवाल ड्रग्स को खपाता है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रहीं है।