नेशनल/इंटरनेशनल

सरसों तेल के ग्राहकों को मिली खुशखबरी, सातवें आसमान से दाम हुए धड़ाम, जानिए 1 लीटर का भाव

नई दिल्ली |  अगस्त महीना व समाप्ति की ओर है, जिसमें कहीं बारिश आफत तो कहीं राहत बनी। बारिश के साथ-साथ महंगाई ने भी आम लोगों को रुलाया, जिससे खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल-डीजल व एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ सरसों तेल के दाम भी बेलगाम होते दिख रहे हैं। बस राहत की बात यह है कि सरसों तेल अब अपने उच्चतम स्तर से करीब 55 रुपये कम में बिक रहा है। अगर आप सरसों तेल की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में सरसों तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
  • इन शहरों में जानिए सरसों तेल की कीमत
उत्तर प्रदेश में सरसों तेल की कीमत 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। बीते दिनों 22 अगस्त को सरसों का तेल अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। 16 अगस्त एटा में एक लीटर की खरीदारी को 143 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। 16 अगस्त को सरसों का तेल हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला है। 13 अगस्त को सरसों के तेल की कीमत अलीगढ़ में 144 रुपये दर्ज की गई। इससे पहले चार दिन तक सरसों का तेल अलीगढ़ में ही 143 रुपये रहे। इसलिए आपके लिए खरीदारी का अच्छा अवसर है।
  • उत्तर प्रदेश के इन बड़े शहरों में इतने रुपये लीटर बिक रहा सरसों का तेल
यूपी में आज सरसों का तेल सर्वाधिक कानपुर में लगातार दूसरे दिन 25 अगस्त को 180 रुपये है। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में सरसों तेल का भाव 9 अगस्त को 161 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। वहीं, इससे पहले लगातार छह दिन सरसों के तेल की अधिकतम कीमत कानपुर में ही 180 रुपये दर्ज की गई। 6अगस्त को सरसों का तेल शाहजहांपुर में 150 रुपये प्रति लीटर देखने को पाया था। 4 अगस्त जुलाई को अलीगढ़ में महज 142 रुपये प्रति लीटर था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button