नई दिल्लीः बरसात के दिनों आम जिंदगी बाढ़ के कहर से उथल-पुथल हो रही है तो दूसरी ओर भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी के दाम लोगों को पशोपेश की स्थिति में डाल रहे हैं। भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
इतना ही नहीं सोना अब अपने उच्चतम स्तर से करीब 4,500 रुपये सस्ते में बिक रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप सोने की खरीदारी में देरी ना करें, क्योंकि जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। अब गिरावट के बाद सोना 517000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55700 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।
बीते कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना 426 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51668 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन वीरवार को सोना 464 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52094 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इतना ही नहीं, शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 426 रुपया सस्ता होकर 51668 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 424 रुपया सस्ता होकर 51461 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 390 रुपया सस्ता होकर 47328 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 320 रुपया सस्ता होकर 38751 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 249 रुपये सस्ता होकर 30226 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, सोना फिलहाल अपने उच्चतम स्तर से करीब 4532 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ते में बिक रहा है। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं, चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24373 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस्डकॉल से जानें अपने शहर में सोना-चांदी का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।