
आरंग। ग्राम करमा (भैंसा) में नायक परिवार द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार की अनुभूति कराता एक पर्व माँ शक्ति को समर्पित भोजली कलश स्थापना गाँव के नायक परिवार रघुनाथ सरोजनी परिवार करमा के द्वारा आयोजित की गयी है, जिसमे समस्त युवा बच्चे बुजुर्गो की सहभागिता बनी हुई है आज कार्यक्रम के प्रथम दिवस मे मातृ शक्ति की आराधना से किया गया जिसमे सेवा टोलियो की विशेष भूमिका रही।