रायगढ़ | वारदात बरमकेला थाना क्षेत्र की है। नायक कृषि सेवा केंद्र का ताला तोड़कर शटर उठा रहे चोर पर जब एक युवक की नजर पड़ी तो रंगे हाथों पकड़ाने वाले मुल्जिम को बैरंग लौटना पड़ गया।
पुलिस अब फरार आरोपी की खोजबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम तौसीर में रहने वाला उमाशंकर नायक आत्मज जयमोहन (50 वर्ष) नायक कृषि सेवा केंद्र नामक दुकान संचालित करता है।
विगत शुक्रवार देर शाम उमाशंकर अपने दुकान में ताला जड़ते हुए अपने घर चला गया। रात तकरीबन साढ़े 10 बजे गांव का ही अर्जुन कोड़ाकू जब नायक कृषि सेवा केंद्र के पास से गुजर रहा था तभी उसकी नजर वहां सन्दिग्ध परिस्थितियों में ताकझांक कर रहे आलोक कुम्हाणा पिता मुनकू राम पर पड़ी। चूंकि, अर्जुन को देखते ही आलोक सकपकाया और तत्काल हरकत में आते ही भाग गया। ऐसे में अर्जुन ने दुकान के करीब जाकर जायजा लिया तो पाया कि कृषि सेवा केंद्र के शटर में लगा ताला टूटकर पड़ा था।
फिर क्या, आलोक के रफूचक्कर होने का माजरा समझ में आते ही अर्जुन ने उमाशंकर नायक को इसकी जानकारी दी और उसने अपनी दुकान की टोह ली तो खुलासा हुआ कि आलोक ताला तोड़ने के बाद शटर उठाकर कृषि सेवा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कवायद में था, लेकिन ऐन मौके पर अर्जुन को देखते ही उसे खाली हाथ चंपत होना पड़ गया। बहरहाल, उमाशंकर नायक की रिपोर्ट पर बरमकेला पुलिस ने भादंवि की धारा 457 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए फरार आलोक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।