रायपुर | सीएम भूपेश बघेल कल शिमला दौरे पर रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 10 गारंटी देगी।
हिमाचल में मतदाताओं को रिझाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए भूपेश बघेल कल शिमला से इन गारंटियों का ऐलान करेंगे। बताया जा रहा है कि कल कांग्रेस मिनी घोषणा पत्र का ऐलान करेगी।
घोषणा पत्र में दर्जनों वायदे जनता से किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले 10 गारंटियों के जरिए कांग्रेस प्रदेश के ज्यादातर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेगी। कांग्रेस सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने, 5 लाख युवाओं को रोजगार देने और बागवानी आयोग के गठन का पहले ही ऐलान कर चुकी है।