नई दिल्ली | आज के समय में इंटरनेट पर कई खबरें वायरल होती रहती है, जिससे लोग इन्हें शेयर करते रहते हैं। वही इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी खबर वायरल हो रही हैं, जो आप के नोट से जुड़ी हुई है। बता दें कि 500 रुपये के नोट को लेकर एक खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि यदि आपके पास में इस तरह का 500 रुपये का नोट है तो सावधान हो जाएं। इस बात को एक वीडियो के जरिये कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें 500 रुपये के दो नोटों में अंतर दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में एक नोट को असली तथा दूसरे को नकली बताया जा रहा है। इस वीडियो के बारे में PIB ने फैक्ट जारी कर इसकी सच्चाई को बताया है।
एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो। https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1468096510982193157/video/1
PIB ने ट्वीट में लिखा है कि “एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।” अतः अपने पाठकों से हम भी यही कहते हैं कि आप किसी भी गलत फहमी के शिकार न हों। दोनों ही प्रकार के नोट स्वीकार्य हैं।
कैसे पता करें 500 रुपए का नोट असली या नकली
500 रुपए नोट को अगर आप किसी लाइट के सामने रखेंगे तो आपको 500 लिखा नजर आएगा।
जब आप नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखेंगे तो आपको 500 लिखा नजर आएगा।
इसके अलावा आपको देवनागरी भाषा में भी नोट पर 500 रुपये लिखा नजर आएगा।
नोट में भारत और India के लेटर लिखे नजर आते हैं।
पुराने नोटों के मुकाबले महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजीशन अलग है।
हल्का सा नोट मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरे से बदलकर नीला हो नजर आता है।
नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर न इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी मौजूद है।
असली नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है।
दरअसल आप को बता दें कि इसके अलावा और कई तरीके से 500 रुपए का नोट असली या नकली की पहचान बताई गई है।