Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी आज, यहां देखें, कब और किस शुभ मुहूर्त में पधारेंगे गणपति बप्पा, विधि और मंत्र
नई दिल्ली। 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी है। ऐसे में सबके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे की आखिर गणपति पूजा करने का शुभ मुहूर्त कौन सा है और किस प्रकार से गणपति की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है? तो आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
कब करें गणपति की पूजा
कहा जाता है कि गणपति का जन्म दोपहर में हुआ था और इसी कारण 31 अगस्त 2022 को अगर आप गणेश चतुर्थी की पूजा करते हैं तो यह काफी शुभ होगा। पंचांग की माने तो इस दिन सुबह 11:05 से दोपहर 1:38 का मुहूर्त पूजा के लिए अत्यंत शुभ है।
कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करने के लिए आप सबसे पहले खुद को पवित्र कर लें। इसके बाद पान के पत्ते पर पुष्प, अक्षत, सुपाड़ी और एक सिक्के को गणपति के समक्ष रखकर गणपति का ध्यान करें और उन्हें अपने घर में आमंत्रित करें। गणपति की पूजा करते वक़्त उन्हें लाल वस्त्र अर्पण करें और उन्हें लाल पुष्प अर्पित कर के आसान पर विराजमान करें। गणपति की मूर्ति अपने घर में स्थापित करते वक़्त ध्यान दें कि मुर्ति घर के ईशान कोण यानि पूर्वोत्तर दिशा में इस तरह से रखें कि उनकी पीठ न दिखाई पड़े। इस के बाद गणपति की मुर्ति पर सिन्दूर के साथ साथ ही उन के दाएं और बाएं उनकी पत्नी ऋद्धि-सिद्धि के प्रतीक रूप में दो सुपाड़ी का मौली से लपेटकर रखें। गणपति को फल, प्रसाद और सिन्दूर अर्पित करने के बाद उन की आरती करें और उन के मन्त्र का उच्चारण करें।
जपें गणपति का महामंत्र
सनातन धर्म में पूजा करते वक़्त किसी भी देवी देवता का मन्त्र जाप करने से शीघ्र फल प्राप्त होता है। गणेश चतुर्थी के दिन भी गणपति का जाप करना न भूलें। गणपति का आशीर्वाद पाने के लिए निचे दिये गये मंत्र का जाप करें—
वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभः।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व कार्येषु सर्वदा।।