रायपुर। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रास मेमोरियल में अस्थायी स्टाल से पीतल की मूर्तियां एवं शो पीस मूर्ति चोरी करने वाले शातिर चोर पवन नायक, रमेश निहाल और शंकर दीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ा। आरोपियों ने मूर्तियों को तोडमोड़ कर उसे बेचने की फिराक में थे।
सिविल लाइन थाने में प्रार्थी हीरालाल सोनी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रार्थी ने बताया कि ग्रास मेमोरियल प्रदर्शनी ग्राउंड में स्टाल में पीतल की मूर्तियां एवं शो-पीस लगाकर मूर्ति बेचने का कार्य करता था। रात में अपना काम करके स्टाल को बंद कर अपने स्टाल के बाजू में सो गया। सुबह करीबन सात बजे उठकर देखा तो तंबू के पीछे का पर्दा फाड़कर कोई अज्ञात चोर पीतल की मूर्तियां चोरी कर ले गया था। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पीतल की मूर्तियां बेचने के फिराक में छोटा मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब के आस-पास घूम रहे हैं। सूचना पर टीम ने दबिश देकव तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जहां लोहा चोरी करने वाले तीन आरोपितों अमन वर्मा, श्याम सुंदर और संजय सेन को धरसींवा थाने की पुलिस ने सामान के साथ गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। सभी को प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।