आरंग। ग्राम पंचायत सिवनी में हर साल की भाती इस साल भी तीजा पोला त्यौहार पर ग्राम में बड़ी धूमधाम से रामायण झांकी कार्यक्रम अयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग मौजूद रहे।
प्रति वर्ष आस्था, विश्वास के साथ अध्यात्म से जुड़े झांकी, रामायण, का कार्यक्रम होते रहते है,
खिलेश देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज छग में कांग्रेस सरकार राम के बिताए मार्ग पर राम वन गमन पथ निर्माण कर राम की भक्ति का परिचय और देश में बडा उदाहरण हैं। कौशिलया मन्दिर चंदखुरी में बनाया गया है।
कांग्रेस सरकार द्वारा किसान, मजदूर, और गौ मूत्र गोबर, की योजना चलाने वाले देश की पहली राज्य है।
वनवासियो को वन अधिकार मान्यता दी और वनोपज सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, हेमलता डुमेद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, जनपद सदस्य सदस्य रानी पवन धीवर पुरषोत्तम धीवर, सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी , उप सरपंच मूलचंद यादव पूर्व सरपंच रामखेलू धीवर शिवमंगल वर्मा शिव वर्मा राजू वर्मा संतोष ध्रुव गोपाल देवदास विशहत वर्मा ऋषि धीवर चंद्र टीका ध्रुव अंगद चंद्राकर चुन्नू वर्माभोज चंद्राकर दिलीप धिवर चंद्रहास यदु डॉक्टर विशंभर वर्मा दशरथ देवदास मोहन ध्रुव भोज प्रसाद वर्मा कार्तिक राम ध्रुव रामानंद चंद्राकर नारायण धीवर गंगा प्रसाद ऋषि धीवर राजेंद्र कुमार धीवर नीलकंठ धीवर किशन देवदास टीकम देवदास एवं भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।