अपहरण कांड का हुआ खुलासा… परिवार की ओर से की गई शिकायत निकली झूठी
डोंगरगढ़. युवक के गुमशुदगी मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों के द्वारा की गई गुमशुदगी की रिपोर्ट झूठी निकली। युवक खुद पुलिस के सामने आकर उपस्थित हुआ, और बिना बताये रिश्तेदारों के यहां जाने की बात काबूल किया। मामला डोंगरगढ़ थाने का है।
जानकारी के मुताबिक मोनीष वर्मा उम्र 22 वर्ष जो कि बुधवारी पारा डोंगरगढ़ का निवासी है। जिसके चाचा रमेश ने 28 अगस्त को थाना डोंगरगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये थे। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मोनिस वर्मा बिना बताए कहीं चला गया है। मोनीष वर्मा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के समक्ष लिखित शिकायत की थी। गुमशुदगी की शिकायत की जांच प्रक्रिया डोंगरगढ़ से की जा रही थी । मनीष वर्मा के घर तथा उसके आने-जाने के संभावित जगहों पर भी पतासाजी की गई। मनीष वर्मा के द्वारा चलाया जा रहा 5 मोबाइल नंबर से साइबर सेल सीडीआईओ टावर लोकेशन की भी जांच की गई। लेकिन सभी नंबर बन्द आ रहे थे।
लेकिन 31अगस्त को मोनीष अपने बड़े पापा के साथ व अन्य परिजनों के साथ थाना में उपस्थित हुआ और मोनिस वर्मा ने बताया कि वह व्यक्तिगत कारणों से अपने दोस्त, रिश्तेदारों के घर चला गया था।
वही मोनीष वर्मा शेयर ट्रेडिंग का कार्य करता था।