जांजगीर-चांपा : ग्राम जमड़ी थाना हसौद निवासी शिवरात्रि कश्यप उम्र 22 वर्ष ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बाजार चौक के पास निर्माणाधीन दुकान में कपडा एवं घरेलू समान रखा था जिसे दिनांक 29.08.2022 को बंद करके अपने घर चला गया था। दिनांक 03.09.22 को करीबन दोपहर 01.00 बजे के आसपास दुकान खोला तो दुकान के पीछे दिवाल के ईट को हटाकर दुकान के अन्दर घुसकर बक्से में रखे 02 नग लेपटॉप को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया ।
जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बिर्रा में अप.क्र. 117/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के संबंध में पता तलाश की जा रही थी विवेचना के दौरान दौरान संदेही आरोपी चन्द्रशेखर देवांगन उम्र 23 वर्ष एवं उमेश केंवट उम्र 18 वर्ष एवं शिवदास मंहत उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी बिर्रा को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर इनके द्वारा दुकान से लेपटाप चोरी कर योगेश देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी भवरपुर चौकी बसना जिला महासंमुद के पास 22 हजार रूपये में बेचना स्वीकार किया गया जिसे योगेश देवांगन के कब्जे से बरामद किया गया
प्रकरण में सम्मिलित आरोपी चन्द्रशेखर देवांगन उम्र 23 वर्ष, उमेश केंवट उम्र 18 वर्ष एवं शिवदास मंहत उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी बिर्रा एवं योगेश देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी भवरपुर चौकी बसना जिला महासंमुद को दिनांक 04.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, प्र.आर. नरेन्द्र पात्रे, भागीरथी नेताम, मोहित राम देवांगन, आर राजेश कौशिक, चन्द्रहास लहरे, दिनेश रात्रे एवं भुपेन्द्र कंवर, का विशेष योगदान रहा।