Uncategorizedआरंगछत्तीसगढ़
चपरीद स्कूल में कलेक्टर ने छात्रों को पढ़ाया अंग्रेजी
आरंग। रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आरंग क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जिस दौरान ग्राम पंचायत चपरीद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी जायजा लिया। जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू सरपंच हितेश साहू प्राचार्य जेआर आल्हा ने पुष्पगुच्छ देकर जिलाधीश का स्वागत किया। सर्वप्रथम सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी लिए उसके बाद उनके ही पहल पर जिले के सभी स्कूल में हो रहे सप्ताहिक टेस्ट के बारे में जानकारी लिए तत्पश्चात वे कक्षा 12वीं में गए जहां अंग्रेजी की पढ़ाई चल रहा था फिर एक-एक करके छात्र छात्राओं को बुलाकर ब्लैक बोर्ड में हिंदी के शब्दों को अंग्रेजी में लिखने के लिए कहे। प्राचार्य सभी शिक्षकों एवं सरपंच को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। यही पर खंड शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक रखने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ आरंग एसडीएम तथा जिला व जनपद स्तर के कई बड़े अधिकारी भी इस दौरे में शामिल रहे। जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू सरपंच हितेश साहू पंच नकुल साहू ललित साहू प्रवीण साहू सचिव कुलेश्वर देवदास प्राचार्य जे आर आल्हा प्रधान पाठक आई के साहू सांसद प्रतिनिधि लखन साहू एवं सभी शिक्षक गण पंचायत परिवार के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।