रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र में खारुन नदी में बहे तीन लोगों में से एक का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। जबकि दो लोगों की अब भी तलाश जारी है। बता दें सोमवार को एनीकट पार करने के दौरान टीचर और उनके परिवार के 2 लोग डूब गए थे। जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी।
सोमवार दोपहर को धरसींवा इलाके के रहने वाले लखनलाल बंजारे ( 58) अपने परिवार के हरजीत भारती (15), शेखर बंजारे (28) के साथ मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। लखनलाल पेशे से टीचर हैं। बताया गया है कि एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। उसी दौरान पार करते-करते तीनों का पैर फिसल गया और वे नदी में डूब गए।
जिसके बाद से गोताखोर लगातार तीनों की तलाश कर रहे थे। वहीं मंगलवार सुबह एक का शव बरामद कर लिया गया।। मृतक की शिनाख्त शेखर बंजारे के रूप में हुई। शेखर लापता टीचर लखनलाल बंजारे का भतीजा है। जबकि मास्टर शंकरलाल बंजारे और नाती हरजीत भारती की तलाश में SDRF की टीम जुटी हुई है।