आरंग। ग्रामीण क्षेत्र में गणेश उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ शहरों के तर्ज पर मनाए जाने लगा है वही आरंग विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत गुल्लू में भादो मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश प्रतिमा का स्थापना कर दुगने उत्साह के साथ ग्रामीण भक्ति में लीन हो गए। गणेश चतुर्थी के आठवें दिन गणेश प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पण कर आरती कार्यक्रम शुरू किया आरती के बाद “सुवा के बोली” संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी गांव वालों को आनन्दित कर दिया । इस दौरान श्री सिद्धिविनायक गणेशउत्सव समिति गाँधी चौक गुल्लू में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पंडाल में प्रतिदिन सजाया जाता हैं।
पिछले 2 वर्षो से कोरोना काल में सारे धार्मिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गए थे, लेकिन इस वर्ष गणपति बप्पा के भक्त दुगने उत्साह के साथ अपनी मूर्तिया की स्थापना कर गाजे बाजे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मधुर संगीत कार्यक्रम के साथ मना रहे है। सुवा के बोली रानीसागर गुल्लू के टीम ने गांव में एक जोरदार प्रदर्शन करके गांव वालों को गदगद कर दिया जिसमें गांव भर के ग्रामीण रात 2 बजे तक कार्यक्रम का मजा लेते हुए अपने जगह में बैठे रहे। कार्यक्रम के इस अवसर पर बसंत यादव,शंकर धीवर,अशोक यादव,रामु लोधी,डागेश साहू,जीतू साहू,भुवन धीवर,गुलेश यादव,ओमकार धीवर,मिथलेश यादव,पुनेश्वर साहू,लेखु साहू,अश्वनी लोधी,तोमन लाल साहू,गोलू लोधी,नरसिंग धीवर,गोविंदा धीवर,शेखर साहू,रितिक साहू,तोषण साहू,हितेश साहू,टिकेश्वर साहू,भूपेन्द्र यादव,जयदीप यादव,दुर्गेश साहू,नंदू साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।