छत्तीसगढ़रायपुर

श्रीसिद्धि विनायक समिति की ओर से भव्य भंडारा का आयोजन

खरोरा /तिल्दा रिपोर्टर रविकुमार तिवारी / रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के सामने विराजित श्री गजानन स्वामी की पंडाल तले श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्स्व समिति खरोरा के तत्वाधान मे आज हवन पूजन के पश्चात् प्रति वर्षानुषार इस वर्ष भी भव्य भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमे भारी संख्या मे प्रशाद ग्रहण करने नगर व आस पास के भक्तजन पहुंचे तथा राहगीरों ने भी इस महाभंडारा का सहज ही लाभ लिया ज्ञात हो की ये सिद्धिविनायक गणेसोत्स्व समूह की नवमी गणेश प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था इससे पूर्व मे आठ वर्ष तक निरंतर भव्य आयोजन हो रहे है तथा विभिन्न प्रकार के आकर्षक मूर्ति पंडाल सज सज्जा के आयोजन के माध्यम से आमजन का मन मुग्ध करने मे निश्चित ही सफल रहे है इस सफल आयोजन मे समिति के ओर से मुख्य भूमिका अभिलाष
अग्रवाल, तृष्णाक देवांगन चिराग पांडेय, चिराग अग्रवाल,मृदुन अग्रवाल, अजय वर्मा, बंजारे, हेमंत रवोतिया, विश्वनाथ पटेल, निरेन्द यादव,,,, आदि अपने तन मन धन से गजानन स्वामी की सेवा मे लीन है तथा हमारे शासस्कृति को जीवंत बनाये हुए है खरोरा नगर मे प्रतिवर्ष बड़े ही हरसोल्लास के साथ गणपति पूजा का आयजन होता है जिसमे भारी संख्या मे भक्तजन पहुंचते है इस वर्ष गणेश जी की विसर्जन पश्चात भव्य झांकी का आयोजन होता है जिसमे समिति का विशेष योगदान होता है इस संबंध मे खरोरा नगर के अध्यक्ष अनिल सोनी जी ने अपना वक्तव्य रखा की यह हमारी सँस्कृति की धरोहर है और ऐसे आयोजन से आमजनों मे उत्साह रोमांच के साथ साथ भाईचारे का विकाश होता है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे आत्मिक शांति के साथ अमन का संचार हो मुझे इस पावन पर्व मे सम्मिलित होने का अवसर मिला भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया ये मेरे लिए परम् सौभाग्य की बात है,हमारे सनातन धर्म की यही विशेषता भी है की विभिन्न त्यौहार के माध्यम से जीवन के इस बेरंग दौर मे इन आयोजना से नए रंग उत्साह और आत्मीय आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है जिससे जीवन सादगीपूर्ण मनोभाव से ओतप्रोत हो जाता है कल शांध्याकालीन 8 बजे से भव्य झांकी का प्रदर्शन होना है जिसमे समस्त खरोरा तथा आस पास के गणेश समिति अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जिसमे समस्त श्रद्धालूजन सादर आमंत्रित है हमारे आवाम दूत की टीम की ओर से सभी आयोजक समूह को गणपति महोत्स्व की अनंत शुभकामनायें

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button