युवक की हत्या के आरोप में बहन गिरफ्तार, ढाई महीने बाद मिली लाश
झारखंड। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना में एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी ही बहन को गिरफ्तार किया है। बहन ने छोटे भाई की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया था। शनिवार दोपहर शव मिलने के बाद इस कत्ल का राज ढाई महीने के बाद खुला तो पुलिस ने हत्या की आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बरतुआ गांव में रहने वाले नरेश महतो का 21 साल का बेटा रोहित कुमार 30 जून से ही लापता था। नरेश महतो ने बताया कि उनका बेटा रोहित कुमार 24 जून को ममेरे भाई दिलीप महतो के घर गया था। युवक के मामा रांची के चुटिया में रहते थे। 30 जून को बेटी चंचल कुमारी ने अपने भाई को फोन कर घर आने के लिए कहा था, जब भाई उसके यहां पहुंचा तो चंचल कुमारी उसे रांची चांदनी चौक बस स्टैंड से रिसीव कर अपने साथ रामगढ़ ले आई।
पिता ने बताया, बेटी ने अपने भाई की हत्या कर शव को घर में ही दफन कर दिया था। शिकायत के बाद जब रांची के चुटिया थाने की पुलिस ने पतरातू पहुंचकर चंचल कुमारी को थाने बुलाया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि भाई की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया था। चंचल कुमारी से पुलिस पूछताछ कर रही है। शव सड़ चुका है इसलिए मजिस्ट्रेट के सामने ही सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।