CG NEWS : इनोवा से अवैध शराब तस्करी, लाखों का शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर। कोतवाली पुलिस ने आज एक इनोवा वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर सिंगरौली (मध्यप्रदेश) शराब भट्टी से लाकर जिले में खपाने के लिए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की किमत एक लाख 56 हजार रूपए बताई जा रही है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि मुख्बीर के सुचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल पुलिस टीम के द्वारा प्रतापपुर नाके मे घेराबंदी कर संदिग्ध इनोवा वाहन क्र. CG -10- S- 2010 को रुकवाकर गवाहों की उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली गई। जो इनोवा वाहन के ड्राइवार आरोपी राकेश कुमार साकिन ठनगन पारा के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर कुल 321.840 लीटर (32 पेटी), कुल कीमती करीब 156600.00 रूपये का जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की उक्त अवैध शराब राजनारायण जायसवाल साकिन लखनपुर की मध्यप्रदेश स्थित शराब भट्टी से ला रहा है जो आरोपी राजनारायण जायसवाल के लिए 12 पेटी शराब एवं एक अन्य विक्रेता संतु गुप्ता साकिन सीतापुर के द्वारा मैनपाट में बिक्री के लिए 20 पेटी अवैध शराब लाना बताया। इस मामले में तीनो आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।