रायपुर। रायपुर में पैसों के लेन देन के मामले में दोस्त को चलती ट्रेन के सामने धक्का देने का मामला सामने आया है। जहां दो युवक पैसे के मामले को लेकर अपने दोस्त को जान से मारने की नियत से चलती ट्रैन के सामने धक्का दे देते है। इस हादसे में युवक का एक पैर कट गया है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्रार्थी राहुल साहू ने पुलिस थाने में शिकायत की है कि पारवती नगर के ईश्वर सागर तथा गणेश नगर के अशोक मण्डल से पैसो का लेन-देन था। 7 सितम्बर कि रात करिब 10:30 बजे ईश्वर सागर और अशोक मण्डल उसे अशोक मन्डल के घर के पास मिले। प्रर्थी द्वारा अपने पैसे की मांग करने पर दोनों उससे विवाद करने लगे और बातचीत कर के उसे रेलवे लाइन के तरफ ले गए। जहां करीब 11:00 बजे रायपुर से महासमुंद के तरफ एक ट्रेन जा रही थी जो दोनों लोग ने हत्या करने कि नियत से युवक को ट्रेन के तरफ धक्का दे दिया। ट्रेन कि चपेट में आने से उसके बांया पैर पंजे के उपर से कट गया और मस्तक मे बांये हाथ में और शरीर में कई जगह चोट आई और वह बेहोस हो गया था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे जो कुछ देर में वापस आकर युवक को उठाकर मोटर साईकल से ले जाकर मेकाहारा में भर्ती करा दिये थे।
जहां इलाज में राहुल साहू का बांया पैर घुटने से काट दिया गया है। वहीं बांया हाथ कि हड्डी भी टुटी है जिसमें प्लास्टर लगा है। इलाज के बाद छुटटी होने पर युवक शुक्रवार को खम्हारडीह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाया।
इस ममले में पुलिस ने ईश्वर सागर और अशोक मण्डल के खिलाफ धारा 307,326,34 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।