महासमुंद \ 3 तस्करों को एक लाख 60 हजार के गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके तहत थाना/चैकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन एवं गांजा तस्करो पर नजर रही हुई थी. इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िसा से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाले है। तभी रेल्वे स्टेशन के पास उडीसा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर तीन व्यक्ति आ रहे है।
सायबर सेल एंव थाना सिटी कोतवाली की टीम तत्काल रेल्वे स्टेशन के पास घेराबंदी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. कब्जे से गांजा जब्त की गई है. जिसकी कीमत 160000 रूपये है. वही पुलिस ने तस्करो के खिलाफ 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने पर धारा 52(1) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
1. प्यारे लाल ढीमर पिता नोमनाथ ढीमर उम्र 40 वर्ष
2. अशोक यादव पिता दीगबल यादव उम्र 32 वर्ष
3. घनश्याम धु्रव पिता थानसिंग धु्रव उम्र 28 वर्ष साकिनान नयापारा वार्ड न0 8 महासमुन्द थाना