तिल्दा/ रवि तिवारी। स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा ने आज पार्टी से धर्मजीत सिँह को निष्कासित करने पर उनके समर्थन मे खुलकर आये और बोले की ये बिलकुल गलत हुवा है, पार्टी मुझे भी निकाल दे
बालौदा बाजार jccj विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि मुझे तो न्यूज़ के माध्यम से पता चला हैं कि हमारे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को पार्टी ने बिना ठोस कारण के छ्ह साल के लिए निष्कासित कर दिया हैं, इस खबर से मै बहुत दुखी हू, बिना बैठक के बिना किसी सहमति के इस प्रकार का मनमाना निर्णय लेना बहुत गलत है मै पूर्णतः धर्मजीत सिंह के साथ हू, अमित जोगी जो बाथरूम में बैठकर इस प्रकार का फैसला ले रहे है वह नाजायज है, मै इसका विरोध करता हू , यदि पार्टी मुझको भी निकालना चाहती है तो निकाल सकती है, प्रमोद शर्मा ने पुनः दोहराया कि वो धर्मजीत सिंह के साथ है और आगे भी साथ रहेंगे। पार्टी जो निर्णय लेना चाहे ले सकती है वो स्वतंत्र है, फिलहाल धर्मजीत सिंह पर sc st तथा पिछड़ा वर्ग का समुदाय की अनदेखी और पार्टी के मूल सिद्धांतो पर कार्य न करना है, पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष रेनू जोगी को उनके स्थान पर विधायक दल का नेता चुना गया है, पार्टी सूत्रों का कहना है कि धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा मिलकर पार्टी का विलय भाजपा मे करने का कोशिस कर रहे थे जिसे रोकने हेतु पार्टी ने यह कदम उठाया है।
लोरमी के चार पदाधिकारीयों को निकाला
जनता कांग्रेस छतीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन ने चार पदाधिकारियों को 6 साल तक के लिए निष्काषित करने का आदेश जारी किया है, इसमें लोरमी के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छाबड़ा शामिल है छाबड़ा जहा विधायक धर्मजीत सिंह के प्रतिनिधि भी है, लोरमी नगर पंचायत की अध्यक्ष अनीता शुक्ला, उनके पति रवि शुक्ला, और पार्षद सीमांत दास को भी पार्टी से निकल दिया गया है। राकेश छाबड़ा पर 2020 मे डी ए व्ही स्कूल मे घुसकर पीटी शिक्षक से मारपीट का आरोप है, उस समय साहू समाज द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग रही थीं।