तत्काल प्रभाव से हटाए गए इस जिले के कलेक्टर, जानिए क्यों लिया एक्शन!
भोपालः प्रदेश के सीएम इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद वे एक के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जनता की शिकायत मिलने के बाद सीएम शिवराज ने झाबुआ कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम शिवराज ने छात्रों की शिकायत पर जिला एसपी को हटा दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज को इलाके की जनता से शिकायत मिली थी कि जिला कलेक्टर हमारी बात नहीं सुनते। शिकायत के आधार पर सीएम शिवराज ने तत्काल प्रभाव से कलेक्टर को हटाने का आदेश दिया है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को सीएम शिवराज ने झाबुआ एसपी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह झाबुआ एसपी बच्चों से बात कर रहे हैं वह अशोभनीय है। सीएम ने डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को एसपी को अभी इसी क्षण तत्काल हटाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद हटाए गए झाबुआ एसपी आदेश जारी हुआ। जिसके बाद झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ कर दिया गया है।
दरअसल, पीजी कॉलेज मे विवाद हो गया था दो पक्षों में अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद बढ़ गया। विवाद को लेकर करीब 150 छात्र पुलिस थाने पहुंचे थे। इर दौरान छात्रों ने एफआइआर की मांग की लेकिन नहीं लिखी गई। ऐसे में जब छात्रों ने एसपी को फोन लगाया तो अधिकारी ने बतमीजी से बात की। बता दें कि छात्रों की मांग थी कि अतिक्रमण करने वालो पर FIR दर्ज की जाए। इसी के साथ सुरक्षा की मांग भी की थी। तो वहीं इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। फोन पर एसपी की बदतमीजी की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सीएम ने खुद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।