तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, सड़क से शव उठाने में लगे 4 घंटे
राजस्थान। जयपुर के सदर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। ट्रक का टायर युवक के शरीर के बीचों-बीच चढ़ने से उसकी मौत हो गई। शव को उठाने में पुलिस को 4 घंटे लग गए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है।
हादसा सोमवार रात करीब 11:45 हसनपुरा टी-पाइंट पर हुआ। 30 वर्षीय युवक हसनपुरा रोड पर राजीव नगर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान ओवर स्पीड ट्रक ने पीछे से उसके टक्कर मार दी। रोड पर गिरने के बाद ट्रक से रौंदते हुए ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की बॉडी रोड पर चिपकी हुई मिली। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू की गई। हसनपुरा तिराहे से करीब 4 किमी दूर तक ड्राइवर ट्रक को भागा ले गया। श्याम नगर सब्जी मंडी के पास पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर रोड नंबर-14 पुलिया क्रेन हाउस पर खड़ा करवाया। पुलिस ट्रक ड्राइवर शंकरलाल को पकड़कर थाने ले आई। मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।