क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

RAIPUR BREAKING : ऑनलाइन सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 23 सटोरिये गिरफ्तार, 7 लैपटॉप, 26 मोबाइल व नगदी सहित अन्य सामग्री जब्त

रायपुर। रायपुर पुलिस की ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने महादेव बुक एवं रेड्डी अन्ना बुक के सटोरियों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और डीडी नगर की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। रायपुर के इंद्रप्रस्थ वाटर पार्क के सामने डीडी नगर सेक्टर 4 एवं चांगोरा भाटा स्थित कर्मा चौक के एक मकान में सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। ऑनलाइन सट्टा लाइव कैसीनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम में हार जीत का दाव लगाते है। पुलिस मामले के पूछताछ में आरोपियों ने अंतरराज्य स्तर पर गिरोह के संलिप्तता की जांच की जा रही है। यह ऑनलाइन सट्टा BAT Bhai 9, Reddy Anna, Tiger, Lion के नाम से आईडी संचालित होती है। सटोरियों के विरुद्ध डीडी नगर थाने में अन्य धाराओं के साथ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है सटोरियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।

सोमवार की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत कुछ स्थानो पर महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक के माध्यम से वेबसाईट का तैयार कर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक उदयन बेहार एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर की संयुक्त 03 विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान 01. थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित इंद्रप्रस्थ वाॅटर पार्क के सामने 02. डी.डी.नगर सेक्टर 04 एवं 03. थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित कर्मा चैक पाास स्थित एक मकान में जाकर टीम द्वारा एक साथ दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान महादेव ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार कर लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन में सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करते 23 सटोरियों सहित 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम पियुष हिरानी, रोहन माण्डले, निखिल सिंह, अंकित कुमार सिंह, विकास कुमार, शेखर नायक, विजय चैहान, कन्हैया वर्मा, चंद्रशेखर अहिरवार, अभिषेक गजभिये, मनोज शुक्ला, कुशाल, प्रज्जवल हिरानी, हरि कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, विक्रम सिंह, हरि उपाध्याय, अर्पित वर्मा, जय सिंह पटेल, सौरभ पटेल, रूद्र कुमार सोनी, राजेश कुमार पटेल तथा प्रसंग गौर होना बताने के साथ ही सटोरियों द्वारा सेटअप तैयार कर महादेव ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार ऑनलाइन लाईव लूडो, फुटबाॅल, कसिनो गेम में सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा सटोरियों सहित 02 विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया।

सटोरियों द्वारा महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट में आई.डी. तैयार कर सट्टा संचालन करने में अंतर्राष्ट्रिय गिरोह की भी संलिप्तता होना बताया गया है।

सटोरियों के कब्जे से 07 नग लैपटाॅप, 26 नग मोबाईल फोन,13 नग सट्टा से संबंधित हिसाब बुक, 11 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक, 01 नग एटीएम लेदर केस, 01 नग कैलकुलेटर, नगदी रकम 73,510/- रूपये जुमला कीमती लगभग 10,80,510/- रूपय जब्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 465/22, 466/22 एवं 467/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट क्रमशः का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा ऑनलाइन एपलिकेशन के माध्यम से सट्टा संचालन में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

अपराध क्रमांक 465/22 में गिरफ्तार आरोपी के नाम-

01. पीयूष हिरानी पिता स्व. रवि हिरानी उम्र 26 साल निवासी सिंधी कालोनी बेमेतरा।
02. रोहन कुमार पिता स्व. प्रेमदास उम्र 24 साल निवासी गौतम नगर भिलाई।
03. निखिल सिंह पिता श्री रविंदर सिंह उम्र 25 साल निवासी जुनवानी स्मृति नगर।
04. अंकित सिंग पिता स्व. विजय सिंग उम्र 19 साल निवासी थाना नवी नगर जिला ओरंगाबाद।
05. विकास कुमार पिता शशिधर सिंग उम्र 23 साल निवासी बख्तियारपुर जिला पटना।
06. शेखर नायक पिता गरीब नायक उम्र 26 साल निवासी गौतम नगर सुपेला भिलाई।
07. विजय चैहन पिता निलकु चोहान उम्र 27 साल निवासी गोकुल नगर कुरूद थाना जामुल दुर्ग।
08. कन्हैया लाल वर्मा पिता कीर्तन लाल वर्मा उम्र 24 साल निवासी शंकर पारा सुपेला दुर्ग।
09. चंद्रशेखर अहिवार पिता किशोरी लाल अहिवार उम्र 30 साल निवासी शंकर पारा सुपेला।
10. अभिषेक गजभिये पिता अवध गजभिये उम्र 23 साल निवासी संकर पारा थाना सुपूला दुर्ग।
11. मनोज शुक्ला पिता लक्षमण शुक्ला उम्र 40 साल निवासी समृद्धि विहार थाना बेमेतरा।

अपराध क्रमांक 466/22 में गिरफ्तार आरोपी-

01. तुषार दर्डा पिता हरीश दर्डा उम्र 20 साल निवासी सिंधी काॅलोनी मुंगेली।
02. प्रज्जवल हिरानी उर्फ बाॅबी पिता सुनील हिरानी उम्र 25 साल निवासी सिंधी काॅलोनी बेमेतरा।

अपराध क्रमांक 467/22 में गिरफ्तार आरोपी-

01. हरिश कुमार पिता कैलाश कुमार निवासी शेहडकला हरियाणा।
02. सुरेन्द्र कुमार सिंह पिता छठ लाल सिंह निवासी पुष्पारी सिंधी मध्यप्रदेश।
03. विक्रम सिंह पिता दिलीप सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान।
04. हरि उपाध्याय पिता महेन्द्र उपाध्याय निवासी सुपेला दुर्ग।
05. अर्पित वर्मा पिता केदार प्रसाद वर्मा निवासी रीवा मध्यप्रदेश।
06. जय सिंह पटेल पिता अवध लाल पटेल निवासी पुष्पारी सिंधी मध्यप्रदेश।
07. सौरभ पटेल पिता विजय बहादुर पटेल निवासी मध्यप्रदेश।
08. रूद्र कुमार सोनी पिता फिरतुराम सोनी कोतवाली दुर्ग।
09. राजेश कुमार पटेल पिता बुध सेन पटेल निवासी मध्यप्रदेश।
10. प्रसंग गौर पिता पंकज शर्मा निवासी भिलाई दुर्ग।
11. विधि के साथ संघर्षरत 02 अपचारी बालक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button