रायपुर। मुख्यमंत्री और मंत्री पर विवादित भाषण देने वाले अंतागढ़ के जनपद सीईओ पीआर साहू को हटा दिया गया है। उन्हें बीजापुर कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है। हड़ताल अवधि में साहू ने पब्लिक प्लेस में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों सहित छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था। इस मामले में कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने जांच टीम गठित की थी, जिसके बाद पीआर साहू के खिलाफ जांच रिपोर्ट को कार्रवाई की अनुशंसा के साथ बस्तर कमिश्नर को भेजा गया था।
वहीं अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया है। जिसमें विवेक दलेला उपायुक्त परियोजना प्रशासक को बालोद भेजा गया है। एजे सिद्की सहायक अभियंता को जगदलपुर से रायपुर इंद्रावती भवन बुलाया गया है। प्रेमसिंह मरकाम को जनपद सीईओ जशपुर से कुनकुरी जनपद सीईओ कुनकुरी बनाया गया है। वहीं लोकहित भगत को कुनकुरी जनपद सीईओ से जशपुर का प्रभारी जनपद सीईओ बनाया गया है।