धमतरी। एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। धमतरी जिले में पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी ने पैतृक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के एवज में 25,000/- रूपये रकम मांगी थी। जिसमें 9 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थी के दादाजी की मृत्यु के पश्चात् पैतिक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के लिए भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद, जिला-धमतरी, छ.ग. के द्वारा कुल 25,000/- रूपये की मॉग की गई थी।
जिसमें से प्रार्थी से पूर्व में 12,000/- रूपये पहले ही ले लिया गया था मगर काम नहीं किया गया था। प्रार्थी और आरोपी के मध्य अंतिम किश्त के रूप में 9,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज पटवारी कार्यालय, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 9,000/- रूपये लेते भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया है।