
आरंग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्ण होने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में 3 मार्च सोमवार को सरपंच एवं पंचों को शपथ लिया गया।
इसी क्रम में आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुमहा में भी नव निर्वाचित सरपंच एतिस लक्ष्मण दिवान को पंचायत सचिव गौतराम साहू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया, इस दौरान सभी नव निर्वाचित पंचगण के साथ साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे, साथ ही जनता को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित सरपंच एतिस लक्ष्मण दिवान ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना मेरी पहली प्राथमिक रहेगी, व शासन की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे ये मेरी हमेशा प्रयास रहेगी।
ज्ञात हो कि सरपंच एतिस दिवान के पति लक्ष्मण दिवान वर्ष 2015 से 2020 के बीच में सरपंच के रूप में अपना सेवा देते हुए गांव के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया थे, जिसका लाभ इस चुनाव में मिला और जनता ने उनके पत्नी को 75 वोटों से जीत दिला कर सरपंच के रूप में चुने हैं।