गांव में आजादी के 75 साल बाद पहुंची बिजली, बुजुर्ग महिला के हाथों बल्ब जलाकर किया सप्लाई शुरू
कोंटा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोटकपल्ली गांव में आजादी के 75 साल बाद बिजली पहुंची है। कोंटा ब्लॉक के 33 घर बिजली से रौशन हो गए हैं। जिससे गांव वाले काफी खुश हैं। अभी तक देशभर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। हालांकि सरकारों के लगातार प्रयास से सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
सुरक्षा बलों का कैंप खुलने के बाद से पोटकपल्ली में ग्रामीणों के बीच पहुंचे जवानों ने उनका विश्वास जीता और बताया की उनकी तैनाती क्षेत्र के विकास के लिए हुई है। बिजली पहुंचने के बाद गांव के लोग उत्सव मना रहे हैं। इसके साथ ही वो पुलिस और प्रशासन का आभार भी जता रहे हैं।
6 माह के प्रयास के बाद रौशन हुआ गांव
जिला व पुलिस प्रशासन के प्रयासों के चलते गांव में पहली बार बिजली पहुंची हुए। करीब 6 माह पहले ही यहां पर सुरक्षाबलों का नया कैंप स्थापित हुआ था, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन लगातार यहां बिजली पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे। आखिरकार 6 माह के प्रयासों के बाद गांव में बिजली पहुंचते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।
बुजुर्ग महिला के हाथों बल्ब जलाकर बिजली सप्लाई शुरू
पोटकपल्ली गांव में 6 महीने बाद विद्युतीकरण पूरा हुआ। इस मौके पर राजीव ठाकुर उप महानिरीक्षक कोटा रेंज के साथ कई अफसर मौजूद रहे। गांव की बुजुर्ग महिला के हाथों बल्ब जलाकर बिजली सप्लाई की शुरुआत की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गांव विकास से वंचित था। लेकिन अब पोटकपल्ली में सुरक्षा बल कैंप स्थापित होने से इलाके में विकास कार्य शुरू हो गए हैं।