छत्तीसगढ़रायपुर

कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की सुनी समस्याएं

 रायपुर : कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उन आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां अपने चेंबर में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करे।

आज जनदर्शन में रामसागर पारा की मीना साहू ने अवैध कब्जा हटवाने , अमलीडीह रायपुर की अमरीका सागर ने अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने, पंडरभट्ठा के गिरवर लाल दुबे ने गौठान पर बेजा कब्जा हटवाने, जय सतनाम व्यायामशाला समिति गुढ़ियारी के पदाधिकारियों ने पट्टा आवंटित कराने, तहसील आरंग ग्राम डिधारी के संजय कोसले ने अपनी पत्नी का इलाज कराने आर्थिक सहायता के लिए, लखौली के महेत्तर सतनामी ने ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने, अभनपुर विकासखंड के ग्राम आमनेर की तीरथ बाई ने खाता विभाजन कराने इसी तरह अन्यों ने भी अपनी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button