CG NEWS : सरगुजा जिला मुख्यालय से लगे ग्रामों में पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीण रात-रात भर जागकर फसलों की कर रहे रक्षा
अंबिकापुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम परसा सहित उदयपुर, लूंड्रा, वन परीक्षेत्र में जंगली हाथियों का दल पहुँच गया है। यह जंगली हाथी एक और जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी फसलों को बर्बाद करने लगे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि ग्रामीण इन दिनों अपनी फसल की रक्षा के लिए रात -रात भर जाग रहे हैं। हालांकि वन विभाग के अधिकारी भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटे उससे पहले ही आम ग्रामीणों को सतर्क करने में लगे हैं लेकिन जंगली हाथियों का आतंक दिनों दिन बडता जा रहा है।
जिले में अब तक जंगली हाथियों के हमले एक महिला की मौत हो गई है वही आधा दर्जन से ज्यादा लोग धायल हुए हैं जबकि कई घर भी तोडे है वही खेत में खडी फसलों को भी बरबाद किया है जिसका आंकलन किया जा रहा है। गज आतंक से पीड़ित लोगों से लुंड्रा विधायक,जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने मुलाकात की।उन्होंने घायलों के समुचित उपचार और क्षतिपूर्ति का मुआवजा तत्काल देने का निर्देश दिया।हाथियों से बचाव के लिए सोलर फेंसिंग और हाई मास्क लाइट के लिए वन विभाग को प्रकरण तैयार करने कहा है।