भाजपा सांसद रवि किशन से 3.25 करोड़ रुपये की ठगी, बिल्डर पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली। देश के जानेमाने फिल्म एक्टर और राजनेता रवि किशन से तीन करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत गोरखपुर के कैंट थाना में दर्ज की गई है। इस ममले में पुलिस जांच कर रही है।
गोरखपुर सदर सीट से सांसद रवि किशन ने कैंट थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है उनसे एक बिल्डर ने 3.25 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले अप्रैल में रवि किशन ने एक ट्वीट कर अपनी परेशानियों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं और मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
रवि किशन ने 2012 में आरोपी जैन जितेंद्र रमेश को रकम दी थी। हालांकि, जब रवि किशन ने अपने पैसे वापस मांगे तो बिल्डर ने उन्हें 34 लाख रुपये के 12 चेक दिए, जिनमें से कुछ बाद में बाउंस हो गए। रमेश को रकम वापस करने के लिए मनाने में विफल रहने के बाद किशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।