BREAKING : टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्डकप से बाहर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की गंभीर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होना वाले टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं। यह खबर सूत्रों के हवाले से है। हालांकि बुमराह को लेकर अभी बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आना बाकी है। सूत्रों के अनुसार बुमराह को 4-6 महीने के लिए कोई सर्जरी की आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 से टीम में वापसी की थी। लेकिन बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के साथ त्रिवेंद्रम नहीं गए थे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते है। नाम न बताने की शर्त पर बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘पक्की बात है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। उनकी पीठ बहुत बुरी स्थिति में है। यह स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।’