कोरिया : रावण दहन को लेकर दो समितियों में चल रही थी खींचतान के बीच SECL प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। 22 सालों से आयोजित हो रहे दशहरा कार्यक्रम पर इस बार खतरा मंडरा रहा है। SECL प्रबंधन ने रावण दहन की अनुमति को निरस्त करते हुए स्टेडियम को सील कर दिया है।
बता दें कि, चरचा के श्रमवीर स्टेडियम में बीते 22 सालों से रावण दहन का कार्यक्रम होता आ रहा है, लेकिन एक बार दो समितियों के बीच रावण दहन को को लेकर खींचतान बनी हुई है। लगातार 15 साल से रावण दहन कर रही पुरानी समिति को अनुमति नहीं मिलने से समिति के सदस्य नाराज है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी समिति ने दशहरा कार्यक्रम के लिए आधा पुतला बनवा लिया था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने पुतले के काम को बीच में ही रुकवा दिया। वहीं दूसरी ओर नई समिति के लोगों का कहना है कि हम लोग पूरा पुतला बनवाकर रावण दहन करेंगे।