आरंगछत्तीसगढ़

बेहतर शिक्षा से ही सफलता मिलते है-जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन

प्रतिभाशाली बच्चों के साथ शिक्षक भी सम्मानित हुवे
आरंग  | ब्लाक मुख्यालय से 40किलोमीटर दूर ग्राम-भण्डारपुरी धाम के शासकीय उच्तर विद्यालय मे अच्छे अंक पा कर स्कूल कक्षा 10वी और 12वी मे पहला दूसरा और तीसरा नंबर मे टप किये है, ऐसे होनहार बच्चों को क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के सार्वजन्य से बच्चों एवं उनके माता पिता को मोमेंटो, साल, श्री फल से कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा सम्मानित किया गया,
     हजारों की भीड़ ग्रामीणों के समकक्ष मे प्रतिभाशाली छात्र-छात्रओ को सम्मानित हुवे,
       जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा की जिसके परिवार को बेहतर शिक्षा मिलते है, आने वाला समय उनके पुरे परिवार संस्कारी हो जाते है, जो बच्चों ने स्कूल टाप कर आपने -अपने माता -पिता, स्कूल, गुरुजन नाम रौशन किये है, आने वाला उनका भविष्य बहुत ही सुनहरा रहेगा।
     साथ ही गांव के अन्य बच्चों से अपेक्षा करते है, आपलोग भी आने वाले समय मे कड़ी मेहनत, कड़ी परिश्रम, ईमानदारी पूर्वक करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी, क्योंकि दुनिया मे असंभव कुछ भी नहीं, बस आदमी अपने कार्य के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए, फिर हर चीज संभव है।
कक्षा 10 वी मे प्रथम-आकृति 83.5 ‘/, और दूसरा – प्रियदार्शनीय 80’/, वही तीसरा-मुस्कान धीवर-75.6’/, प्राप्त किये,
कक्षा 12वी प्रथम-शीतल साहू 67.5’/, मिला, दूसरा-अंजलि बंजारे 66.6’/, वही तीसरा -पार्वती धीवार 64.8’/, प्राप्त किये है।
    कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भगवती धुरंधर जोन अध्यक्ष, ललित गायकवाड, लुकेश टंडन, रवि मानिकपुरी, ललित मनहरे, कृष्ण कुमार साहू, पूना राम साहू,
होरी लाल साहू, हेमंत साहू, भोलाराम साहू, लक्षमण कुमार ढ़ीवार, राहुल साहू, रमेंद्र कुमार साहू, अर्जुन साहू, गौरव साहू, पर्मेशवर् साहू, मुकेश साहू, लक्ष्मण यादव, केशव साहू, राहुल धिवर, मनोज यादव, खिलेंद् यादव,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button