क्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़

साले और जीजा के बीच हो रही थी वाटसप पर लाखों की फिरौती, फिर आई पुलिस आख़िर क्या है मामला पढ़िए पूरी ख़बर

गरियाबंद  | स्वयं के अपहरण का साजिशकर्ता, स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर अपने परिजनों से मांगी थी, दो लाख रुपये की फिरौती की रकम,गरियाबंद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जीजा को बांसकोट से किया गिरफ्तार मामला गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का है गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे०आर० ठाकुर के दिशा निर्देश, थाना देवभोग पुलिस द्वारा अपराध क़ायम कर आरोपी रूदेन प्रधान पिता परसुराम प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को दिनांक 02.10. 2022 के 21.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

मनोज सोनवानी पिता मुनेश्वर सोनवानी ग्राम मुधवहाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान सुबह करीबन 08:00 बजे ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था जो उसकी बहन को गोहरापदर कॉलेज छोडकर काम से जा रहा हू कहकर निकल गया जहां से वह देर रात तक घर वापस नही आने पर आसपास जगहों में तलाश ऊनके परिजनों द्वारा किया गया पता नहीं चलने पर थाना देवभोग में अपने जीजा रूदेन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान दर्ज कर जाँच एवं तलाशी में लिया गया। जाँच के दौरान मनोज सोनवानी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम 05:15 बजे उसके मोबाईल में एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसके जीजा जी का फोटो एवं मेसेज आ रहा है तथा किडनेप करने वाला उसे छुड़ाने के एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहा है जिसकी रिपोर्ट थाना देवभोग में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने टीम गठित कर व सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम रवाना किया जो प्राप्त लोकेशन में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। अपहृत व्यक्ति रूदेन प्रधान को ग्राम बांसकोट जिला कोण्डागांव में बरामद किया जिनसे पुछताछ दौरान स्वयं का अपहरण का साजिश रचकर अपने साला मनोज सोनवानी से छोड़ने के लिए दो लाख रुपये फिरौती की राशि व्हाट्सअप के माध्यम से मांग करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन, तीन नग जिओ कंपनी का सीम व एक सोल्ड मोटर सायकल बजाज कंपनी का काले रंग का पल्सर कीमती करीबन एक लाख रुपये को जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जैनसिंग दीवान, छबिल टाण्डेकर, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, गणेश साहू दीप्तनाथ प्रधान आरक्षक राहुल तिवारी, विशेष टीम से प्र०आर० अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशील पाठक, हरीश साहू, आरक्षक पोखराज कंदर विरेन्द्र नाग, सायबर सेल से प्र०आर० सतीश यादव आर० तरूण कुमार की अहम भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button