
जिला पंचायत रायपुर की बैठक में वतन चन्द्राकर ने स्वास्थ्य व पेयजल संकट पर उठाए सख्त सवाल
आरंग। जिला पंचायत रायपुर में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पीएचई विभाग की बैठक में जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने जनहित से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विषयों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया। बैठक में जिले की सभी पानी टंकियों की नियमित सफाई, क्लोरीन एवं ब्लीचिंग पाउडर डालने, बंद टंकियों को चालू करने पर जोर दिया गया। वहीं जहां नई टंकियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, वहां का ठेका निरस्त कर नए सिरे से ठेका देने का प्रस्ताव पारित किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए वतन चन्द्राकर ने कहा कि जिले में 281 अस्पताल मौजूद हैं, लेकिन शासन के आदेशों के बावजूद किसी भी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन द्वारा सेवाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं की जा रही हैं। उन्होंने अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से उपचार अनिवार्य करने, निर्धारित दरों का स्पष्ट डिस्प्ले लगाने और मरीजों को पारदर्शी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
चन्द्राकर ने आरंग ब्लाक के प्रमुख ग्राम पंचायत रीवा में लगातार जारी पेयजल संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ग्रामीणों को प्रतिदिन पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर पीएचई विभाग ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर महानदी के चपरीद गांव से रीवा तक पाइपलाइन बिछाने का निर्णय लिया और प्रस्ताव शासन को भेजा।बैठक में विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए वतन चन्द्राकर ने स्पष्ट कहा कि आगामी बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस संबंध में आदेश पारित कर दिया गया, ताकि बैठक में लिए गए निर्णयों को तत्काल अमल में लाया जा सके।बैठक को जनता के स्वास्थ्य, स्वच्छता और पेयजल सुविधा से जुड़े मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।