कॉलेज परिसर में घुसा बाघ, स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मैनिट परिसर में बाघ होने की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग की टीम कल रात से ही मैनिट परिसर में जांच कर रही है। आज सुबह से ही वन विभाग की टीम ने परिसर के जंगल में निरीक्षण कर वहां करीब 5 ट्रैप कैमरे लगाएं गए है। इस बारे में जानकारी देते हुए वन पाल ने बताया कि परिसर में पगमार्क के जो निशान मिले है वह स्पष्ट नहीं है इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि परिसर में मूवमेंट किस वन्यप्राणी का है,,स्थिति को स्पष्ट करने के लिए हमने 5 ट्रैप कैमरे लगाएं है और लगातार निगरानी की जा रही है.वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए मैनिट प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर स्टूडेंट्स और स्टाफ को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और घने जंगल की ओर जाने से मना किया है। हालांकि स्टूडेंट्स की क्लासेस जारी रहेंगी।