रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय महिला आयोग( NCW) ने एक पत्र भेजा है। जिसमें सख्त लहजे में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ताम्रध्वज साहू को माफी मांगने कहा गया है। दरअसल, यह मामला गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा महिला सांसद सरोज पांडेय पर की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि सांसद सरोज पांडेय पर दिए गए बयान के मामले को संज्ञान में लिया गया है। अब प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र भेजकर कमेंट मामले में उनसे जानकारी मांगी गई है और आयोग की तरफ से इस मामले में माफी मांगने को भी कहा गया है। इससे पहले खराब सड़क पर सरोज पांडेय ने वीडियो बनाया था, ताम्रध्वज साहू ने इसके जवाब में उन्हें चार्मिंग फेस कहा था।
जिसके बाद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने नवरात्रि की बधाई दी और कहा की मातृ शक्ति के आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं। उन्होंने लिखा कि आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है।