बालोद। समीपस्थ ग्राम चारभांठा में शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिवस पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए माता सेवा मंडली सहित ग्रामीण गली भ्रमण करते हुए गांव के तालाब पार पहुंचे।तभी पीपल पेड़ से मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से वहां भगदड़ मच गई।
कई लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए तालाब में कूद गए। वहीं कई लोग गांव की ओर भागे। अधिकांश लोग घरों में छुपे रहे। फिर भी कुछ लोग मधुमक्खियों की डंक से घायल हो गए। सभी ने निजी डाक्टरों( doctor) एवं नजदीक के अस्पताल में अपना इलाज करवाया। घंटों बाद मधुमक्खियों के हमले शांत होने पर ग्रामीणों ने मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित किया।